निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के लिए मुआवजा ले चुके लोगों ने नही हटाया था कब्जा
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार से पश्चिम स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जो निर्माणाधीन है और सठियांव से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओवरब्रिज जो आजमगढ़-मऊ रोड पर बनाया गया है वहां पर सर्विस रोड के निर्माण के लिए शुक्रवार को एसडीएम सदर बागीश शुक्ला, तहसीलदार सदर व स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस ध्वस्तीकरण के मौके मुबारकपुर थाना प्रभारी एसपी सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। एसडीएम सदर ने बताया कि यहां पर सर्विस रोड निर्माण होना है ताकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से यात्रा करने वाले यदि आजमगढ़ या सठियांव के रास्ते मऊ आदि जाना हो तो वह यहां पर उतर कर दूसरी गाड़ियों से अपने स्थान पर जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सर्विस रोड के निर्माण के लिए जो जमीन अगल बगल दरकार थी और जिस में कई मकान बने हुए थे उन सभी का मुआवजा भी दिया जा चुका है । किंतु जिन लोगों की यह जमीन पहले थी या जिन लोगों ने मकान निर्माण कराए थे उन्होंने समय पर अपना कब्जा नहीं हटाया नही। जिससे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी इसलिए सभी लोगों को नोटिस देकर अवगत कराया गया था कि वह समय से अपना कब्जा हटा लें, ताकि सर्विस रोड का निर्माण तीव्रता से शुरू हो जाए किंतु उन्होंने कब्जा हटाने में आनाकानी से काम लिया । इसलिए जिला प्रशासन को मजबूरन आज यह काम करना पड़ा । इस दौरान सठियाव चौक प्रभारी शंकर यादव और मुबारकपुर के एसआई राजेंदर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment