.

.
.

आज़मगढ़: एक्सप्रेसवे एवं एयरपोर्ट के कार्यों को पूर्ण कर लोकार्पण की तैयारी करें- डीएम


70 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो चुके कार्यां को अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करें- डीएम

आजमगढ़ 03 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में चल रहे निर्माण कार्यां में तेजी लायें। उन्होने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो चुके कार्यां को अक्टूबर तक हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एवं एयरपोर्ट की सभी आवश्यक कमियों को पूर्ण कर लोकार्पण की तैयारी की जाय। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए लोकार्पण से संबंधित तैयारी एवं शिलालेख के पत्थरों को अविलम्ब पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सितम्बर माह में ही कभी भी इसका लोकार्पण किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ जिला विकास कार्यां की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा कि जिले में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पानी की टंकियॉ, पशु चिकित्सा केन्द्र तथा गो आश्रय स्थलों के निर्माण कार्य को पूर्ण कर हैण्डओवर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बाउण्ड्रीवाल, बिजली एवं फायर फाइटिंग आदि कार्यां को तत्काल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि कमी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एक साल के अन्दर उखड़ जाने वाली सड़कों की कमेटी बनाकर जांच सुनिश्चित करें तथा संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांशीराम आवास शहरी योजना के अन्तर्गत बन रहे आवासों को तत्काल पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि बिजली एवं पानी के कार्यां को पूर्ण कर तत्काल हैण्डओवर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाय। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट की कमी से कोई भी कार्य प्रभावित नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार बजट की डिमाण्ड शासन से करें। बैठक में मुख्य मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment