मिला विकल्प : तत्कालिक धन की जरूरत होगी पूरी, पर कम से के एक बोरा लेना होगा जरूरी
आजमगढ़ : गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर परेशान किसानों के लिए चीनी मिल संघ ने एक नया विकल्प दिया है। मूल्य के बदले किसानों को चीनी देने की योजना तैयार की है। इसमें जिन किसानों को तुरंत पैसे की जरूरत है वह मिल से चीनी का उठान कर सकते हैं। चीनी मिल सठियांव प्रबंधन ने भी अपने परिक्षेत्र के किसानों की सुविधा को देखते हुए गन्ना बकाया भुगतान की पहल की है। किसान गन्ना बकाया मूल्य के बदले चीनी मिल से चीनी ले सकते हैं। अन्यथा भुगतान बजट मिलने पर पूर्व की भांति ही किया जाएगा। मिल प्रबंधन का कहना है कि लाकडाउन के कारण किसानों के सामने भी परेशानियां आई हैं। ऐसे में भुगतान के बदले किसानों को आवश्कतानुसार चीनी लेने का विकल्प रखा गया है। एक बोरा से कम चीनी किसी को नहीं दिया जाना है। जाहिर सी बात है कि इतनी चीनी की खपत किसी परिवार में नहीं हो सकती। लिहाजा, अगर पैसे की ज्यादा जरूरत है तो किसान चीनी का उठान कर बाजार में बेंचकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। उठान की तारीख में बाजार भाव के हिसाब से भुगतान दर्ज किया जाएगा। चीनी लेने के लिए किसानों को गन्ना सप्लाई की पर्ची दिखानी होगी। मिल के जीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चीनी उत्पादन पर्याप्त है। बाजारों में आपूर्ति भी हो रही है, लेकिन लाकडाउन के कारण काफी मात्रा में चीनी पड़ी है।
Blogger Comment
Facebook Comment