पुलिस ने बैनर, पोस्टर व गोष्ठी के माध्यम से किया प्रचार प्रसार
शहर से गांव तक दी महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
आजमगढ़ : मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी व एएसपी यातायात सुधीर जायसवाल के निर्देशन में शुक्रवार को खाकी ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तृतीय चरण में महिलाओं व बालिकाओं को पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने सुरक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं व हेल्प नंबरों की जानकारी दी। शहर कोतवाली पुलिस ने बलरामपुर चौकी क्षेत्र के स्कूल व बवाली मोड़ पर पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जहानागंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्राम सुंभी में महिलाओं को एकत्र कर मिशन शक्ति के बारे में बताया गया। इसी तरह से जीयनपुर के ग्राम बड़ेगांव, महराजगंज के ग्राम उसुरकुढ़वा, देवगांव के ब्लाक पल्हना, तरंवा थाने के ग्राम कबूतरा, तहबरपुर के ग्राम खुटौती, रमनीपुर, फूलपुर के गंगा प्रसाद इंटर कालेज, बिलरियागंज के मदनापार, कप्तानगंज के इंटर कालेज व ग्राम शाहपुर, रौनापार के ग्राम जमुआरी, देवगांव के ग्राम पंचायत भवन विसम्भरपुर, सरायमीर के ग्राम कोल्हुआ समेत कई थाना क्षेत्रों में आयोजन किया गया। महिलाओं से संबंधित कानूनो, पुलिस हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
Blogger Comment
Facebook Comment