कार्यकर्ताओं ने लालगंज तहसील में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
आजमगढ़ : भाजपा नेता समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। कहा कि मामले को पार्टी संगठन में भी उठाएंगे। खुद को राम-जानकी मंदिर माधोपुर धरांग का महंत बताने वाले कन्हैया प्रभु नंद गिरी ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। भाजपा लालगंज के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की जानकारी मिलते ही शनिवार को तहसील पहुंचकर सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। तहसील परिसर का चक्रमण करते हुए तहसील दिवस पहुंचे। उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपने के साथ कहा कि इस मामले को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष व डीआइजी समक्ष रखकर जांच की मांग की जाएगी। उधर इसकी जानकारी के बाद जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता की तो कप्तान ने शाम छह बजे प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने का समय दिया। भरोसा दिलाया कि किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मौके पर नागेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह, रामनयन सिंह, अखिलेश राय, सर्वेश राय, संतोष तिवारी, अनिल राज गुप्त, सुरेंद्र राय, संतोष राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment