एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने कंधों पर स्टार लगा दी शुभकामनाएं
आजमगढ़: जिले में कार्यरत 54 मुख्य आरक्षी लंबे अर्से से विभाग को सेवा देने के बाद आखिरकार उन्हें पदोन्नति मिल गई। पदोन्नति के बाद मुख्य आरक्षी से सब इंस्पेक्टर बने 54 लोगों को एसपी ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके कंधे पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पदोन्नति पाए हुए सभी उप निरीक्षक अपने दायित्यों के निर्वहन में पीछे नहीं हटे। आमजन के बीच खाकी की छवि को बेहतर बनाए। जिससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न हो सके। इस मौके पर एसपी सीटी पंकज पांडेय, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment