.

.
.

आजमगढ़: एसपी की नेतृत्व में नगर क्षेत्र के बाजारों में चला चेकिंग अभियान




स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जारी अलर्ट से जनपद में सतर्क दिखी खाकी

एसपी ने प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसी कैमरों को दुरुस्त कराने का भी सख्त निर्देश दिया

आजमगढ़: राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर संभावित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पूरे प्रदेश में पुलिस व खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मंगलवार को इस बात का अंदाजा शहर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में चलाए गए चेकिंग अभियान को देखकर लगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद की पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में मंगलवार को नगर क्षेत्र में स्थित बैंक परिसरों, शापिंग मॉल्स, सराफा बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों की भी सुधि ली और उन्हें सख्त चेतावनी के साथ छोड़ा गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर कोतवाली से शुरू हुआ चेकिंग अभियान पहाड़पुर तिराहे तक जारी रहा। पुलिस ने नगर क्षेत्र में स्थित सभी बैंक परिसरों, शापिंग मॉल एवं सर्राफा बाजार में घूम रहे संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसी कैमरों को दुरुस्त कराने का भी सख्त निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कतार में खड़े लोगों को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया। अभियान के दौरान पुलिस ने नगर क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment