बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की चौथी ऑनलाइन पेशी गैंगस्टर कोर्ट में हुई
आजमगढ़ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की रिमांड पेशी गुरुवार को गैंगस्टर कोर्ट में हुई। न्यायाधीश के सामने स्क्रीन पर 10 मिनट तक वह दिखा। इस दौरान उसने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सिर्फ इतना कहा कि मेरे बैरक में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाएं। न्यायाधीश ने अगली सुनवाई की तिथि 27 सितंबर मुकर्रर की है। गैंगस्टर मामले में मुख्तार समेत विभिन्न जेलों में निरुद्ध उसके छह अन्य सदस्यों की भी रिमांड पेशी हुई। लिंक फेल होने के कारण सुनवाई 11 बजे की बजाए दोपहर में 1.05 बजे से 1.15 बजे तक आनलाइन हो पाई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र यादव की कोर्ट में वह पहले की मांग को दोहराने की बजाए सिर्फ इतना कहा कि पहले से मांगी गई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुख्तार के बाद उसके गैंग के राजन पासी गाजीपुर, श्यामबाबू पासी बुलंदशहर, अभिषेक मिश्रा, उमेश सिंह व राजेंद्र पासी की आजमगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये रिमांड पर पेशी हुई। मुख्तार के अधिवक्ता सीएल निगम ने मुख्तार की बात जज के सामने रखी। विशेष लोक अभियोजक संजय द्विवेदी व विनय मिश्र के अलावा कोर्ट में केस के विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद रहे। बता दें कि वर्ष 2014 में आजमगढ़ के तरवां थाना अंतर्गत ऐराखुर्द गांव में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसमें मुख्तार अंसारी को हत्या का षड्यंत्र रचने के लिए 120 बी के तहत नामजद किया गया। उसी मामले में पुलिस ने मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था।
Blogger Comment
Facebook Comment