राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की मदरसा प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों संग बैठक
मदरसा के निरीक्षण में प्रबंधक व प्रधानाचार्य गैरहाजिर मिले,जताई नाराजगी
आजमगढ़: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने बुधवार को सर्किट हाउस में मदरसा प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। अल्पसंख्यक विभाग की संचालित विभिन्न शिक्षा एवं कल्याणपरक योजनाओं की जानकारी दी। समस्याओं एवं विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित किसी भी योजना के संचालन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले की वक्फ संपत्तियों के हो रहे दुरुपयोग एवं अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। सभी संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए अगली माह की बैठक के लिए अपने विभाग से संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा को निर्देशित किया। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर में स्थित अनुदानित मदरसा अफजालुल उलूम दौलतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। शिक्षकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के कारण अभी तक छात्र-छात्राओं के लिए मदरसा भले ही बंद है लेकिन अध्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर आसपास क्षेत्रों में जनजागरूकता का कार्य करें, जिससे कोई भी छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित न होने पाएं। एसपी नगर पंकज कुमार पांडेय, पीडी अभिमन्यु कुमार सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह,बीएसए अतुल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) वीके सिंह,पीओ डूडा अरविद कुमार पांडेय आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment