घटनाओं पर रोक लगाएं अन्यथा आन्दोलन को बाध्य होंगे- जिलाध्यक्ष
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में अनूसूचित जातियों पर हो रहे अत्याचार व दमन का आरोप लगाते हुए घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलमबदी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, रामबली राम, दीपचन्द विशारद, अजीत राव आदि थे। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि योगी सरकार के इशारे पर प्रशासन व पुलिस अनूसूचित जातियों का उत्पीड़न कर रही है। पलिया घटना में लोग बर्बाद हो गये। ग्राम-गोधौरा थाना-जहानागंज में पुलिस घरों में घुसकर लोगों को मारा पीटा। पैसा व जेवरात उठा ले गये। औरतें व लड़कियां मैदान में सोने पर मजबूर हैं। इस तरह की घटनाएं पूरे जनपद में हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि पुलिस ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये अन्यथा सपा आन्दोलन करने पर बाध्य होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment