24 घंटे में तीसरी मुठभेड़, 39000 रूपये,अवैध असलहा व कारतूस बरामद
अहमदाबाद में लूट हत्या की घटनाओं में वांटेड है भावेश,जिले में बैंक लूट की थी योजना
आजमगढ़: जिले में खाकी का इकबाल बुलंद चल रहा है । पिछले 24 घंटो में पुलिस ने 03 बड़े अपराधियों को मुठभेड़ में अपनी गोली का प्रसाद दे दिया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक सिधारी धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, थाना जहानागंज के प्रभारी निरीक्षक मय हमराही व प्रभारी थाना रानी की सराय मय हमराह इटौरा तिराहा पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबीर खास से सूचना मिली है कि गुजरात का एक अपराधी है जो गुजरात में लूट व हत्या करके वहाँ से फरार है और आजमगढ़ आया हुआ है व अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से जहानागंज की तरफ से आ रहा है। वह चक्रपानपुर होते हुए खरहानी की तरफ जाएगा वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है । पुलिस ने मोर्चाबंदी करके आने वाले अपराधी का इन्तजार शुरू किया. थोडी देर बाद जहानागंज की तरफ से तेज गति से एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी । चेकिंग करने के उद्देश्य से रोका गया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने मोटरसाईकिल को तेज कर दिया और पीछे बैठे अपने साथी को ललकारा की गोली मारो। इस पर पीछे बैठे ब्यक्ति ने थाना प्रभारी सिधारी को लक्ष्य करके जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायर कर दिया। प्र.नि. सिधारी, रानी की सराय व जहानागंज द्वारा अपने अपने पिस्टल से आत्मरक्षार्थ फायर किया गया किन्तु अपराधी अपनी मोटरसाईकिल न रोककर भागने लगे तब पीछा करते हुए कन्ट्रोल रुम व चक्रपानपुर के चौकी प्रभारी को जरिये वायरलेस सेट सूचना दिया गया। आगे घेराबंदी होने पर भाग रहे अपराधियो ने चक्रपानपुर की तरफ से उप निरीक्षक मनीष उपाध्याय व हमराही को मोटरसाईकिल से आता देख मोटरसाईकिल को रोककर दुस्हासिक तरीके से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया तथा अन्धेरे व भौगोलिक परिस्थिति का लाभ लेकर एक अभियुक्त भाग गया। घायल अपराधी से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम भावेस उर्फ राजा पुत्र जयन्ती भाई सोलंकी निवासी साफी मोहम्मदली चाल अमराई बाड़ी अहमदाबाद गुजरात बताया तथा भागे हुए अपराधी के बारे में पूछा गया तो बताया कि कमर हसन उर्फ रसीद उर्फ नेता उर्फ अफसार पुत्र जफर उर्फ चुन्नु निवासी परसहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताया । एसपी ने बताया कि पकड़ा गया भावेश गुजरात में हत्या व लूट करके भागा था । आज़मगढ़ में पनाह लेकर गैंग बनाकर करके अपराध करने के उद्देश्य से आया था। यहां वो एक बैंक में लूट की योजना बना रहा था। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment