पुण्य तिथि पर पैतृक गांव चौरी बेलहा में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह
आज़मगढ़: देश की सियासत में चाणक्य की ख्याति पाने वाले आजमगढ़ के अमर सिंह ने सभी क्षेत्रों में जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय है । चाहे सियासत का क्षेत्र रहा हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री या फिर देश के बड़े व्यवसायिक क्षेत्र का मामला रहा हो वह इस क्षेत्र के माहिर खिलाड़ी थे । उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में जो कार्य किया उससे वह अपने नाम के अनुरूप "अमर" हो गए । आज वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके पहली पुण्यतिथि पर उनके किए कार्यों की चर्चा हो रही है । यह बातें आजमगढ़ जिले के उनके पैतृक गांव तरवां स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय परिसर के हाल में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वक्ताओं ने कहीं । वक्ताओं ने कहा कि अमर सिंह का जैसा नाम था वैसा ही गुण था । यदि उनका नाम किसी पंडित ने रखा था तो वह गुरु वशिष्ट रहा होगा और अगर पिता ने रखा होगा तो वह दशरथ और कौशल्या ,कैकेयी रही होंगी । वक्ताओं ने कहा कि अमर सिंह ने अपना सियासी सफर तो समाजवादी पार्टी के साथ शुरू किया लेकिन समय समय पर अपने कार्यों और समझदारी से सभी लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराया । उन्हें राजनीति में चाणक्य तक कहा गया । देश की तरक्की के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत जरूरी है और इन दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए अमर सिंह ने पूरा ध्यान दिया, खासकर ग्रामीण इलाकों में उन्होंने शिक्षा के छोटे-छोटे संस्थानों को मदद कर इस काबिल बनाया कि वहां के बच्चे शिक्षित होकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें देश । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ।दीप प्रज्वलन में कार्यक्रम के आयोजक चौरी बेलहा महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह कांग्रेसी नेता प्रवीण सिंह प्रमुख समाज सेवी प्रवीण सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह राम बचन सिंह ,रामानंद राजभर आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश सिंह, संचालन डॉक्टर संतोष सिंह ने किया ।प्रमुख वक्ताओं में प्रवीण सिंह, राजेश्वर मिश्र, डॉ सतीश सिंह प्राचार्य, महेंद्र प्रताप सिंह ,रविंद्र सिंह, लालता सिंह, रामगोविंद ,रामानन्द राजभर,अरविंद सिंह,संदीप सिंह सोनू,बीरभद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह ने राजनीति अमर सिंह के ऊपर विस्तार से उनके कार्यों की चर्चा की । अंत में प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment