मेंहनगर: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे 07 वर्षीय मासूम को टक्कर मारा,मौत
सिधारी: बैठौली पुलिया के पास खड़े ट्रक में घुसी बाइक,लाईनमैन की मौत
आजमगढ़: जिले में अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुए सड़क हादसों में लाइनमैन समेत दो की मौत हो गई। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुलिया के निकट रात में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे दो दिनों से खराब होने के कारण खड़े ट्रक में जा घुसी तो मेंहनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मासूम को टक्कर मार दिया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी रामप्रताप उर्फ पप्पू पुत्र घुरहू राम पुरानी कोतवाली स्थित पावर हाउस पर तीन साल से संविदा पर लाइनमैन का काम करते थे। वे रविवार की रात प्रतिदिन की तरह ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। वह बैठौली पुलिया के निकट से गुजर रहे थे कि उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इलाकाई लोगों का कहना था कि ट्रक दो दिनों से खराब होने के कारण रोड किनारे पड़ा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामप्रताप को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि उनकी सांसे कमजोर पड़ गईं। उनके स्वजन को हादसे की जानकारी हुई तो पत्नी, दो पुत्र, पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। उधर मेंहनगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी सात वर्षीय आयुष पुत्र हरिगोविद शाम को घर के सामने सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान उधर से तेज रफ्तार गुजरे ट्रक की चपेट में आ गया। स्वजन गंभीर हालत में बच्चे को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान रात को मौत हो गई। मृतक कक्षा दो का छात्र था।
Blogger Comment
Facebook Comment