छात्र अभिनव सिंह यादव ने 95.4% प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया
आज़मगढ़: मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया जिसमें करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार विद्यालय के छात्र अभिनव सिंह यादव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर 95.4% प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया । इसी क्रम में द्वितीय स्थान पर अनुष्का गौर एवं आर्यन मिश्रा ने 94.8% अंक तथा तृतीय स्थान पर कृष्णमणि त्रिपाठी एवं आदित्यन राय ने 94.6% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। चतुर्थ स्थान पर गार्गी चतुर्वेदी 94% अंक एवं पंचम स्थान पर 93.6% अंक प्राप्त कर प्रियांशु सिंह एवं विशाल यादव ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । कक्षा 10वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 265 थी जिसमें 21 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया , जहाँ 96 बच्चों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का कीर्तिमान स्थापित किया वहीं 198 छात्र/छात्राओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त कर न केवल अपने अभिभावकों की बल्कि विद्यालय की भी कीर्ति पताका को प्रसारित किया। सामाजिक विज्ञान में गार्गी चतुर्वेदी,हर्ष पाण्डेय,कृतिका पाण्डेय ने 98 अंक एवं विज्ञान में अभिनव सिंह यादव ने 96 अंक तथा गणित में हर्ष पाण्डेय ने 97 अंक , अंग्रेजी में गार्गी ने 96 अंक तथा हिंदी में कृष्णमणि त्रिपाठी, एकता मिश्रा, शाश्वतप्रकाश कश्यप,अभिनव, आर्यन, गार्गी, प्रियांशु,विशाल, एकता, रूचि एवं आदित्यन ने 95 अंक प्राप्त कर विद्यालय की ख्याति में इजाफा किया विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल,प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने समस्त सफल विद्यार्थियों को असीम आशीर्वाद देते हुए सफलता की शुभकामनाएं दी एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment