शिविर से ब्लड बैंक में 35 यूनिट ब्लड का योगदान दिया गया
आज़मगढ़: दिनांक 15 अगस्त 2021 दिन रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला में 'रक्तदान कर मनाइए स्वतंत्रता का महापर्व' कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच के जनसेवा प्रकल्प में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों एवं आमजनमानस के द्वारा बड़ी संख्या में बड़े उत्साह के द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर मे 35 यूनिट ब्लड का योगदान दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनूप सिंह यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश जालान ने किया। मंच पर कार्यक्रम संयोजक गोपाल डालमिया,ब्लड बैंक के प्रभारी सुभाष पांडेय, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संदीप सराफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अग्रजजनों में अनिल रूंगटा,नवलकिशोर डालमिया,भोलानाथ जालान, श्यामसुंदर डालमिया,अजित रूंगटा,अशोक रूंगटा,मनोज खेतान,नीरज गोयनका, अशोक शर्मा,अशोक खंडेलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नारीशक्ति श्रीमती बबिता जसरासरिया, पायल जालान,ऋचा डालमिया,ज्योति डालमिया,श्वेता शर्मा की सहभागिता भी रही। मंच सदस्यों के तौर पर गोपाल डालमिया,प्रत्युष डालमिया,अविनाश जालान,शशांक डालमिया,मोहित डालमिया,विजय शर्मा,अनुज अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल, आकाश बैरासिया, श्रीकांत खेतान,साकेत शर्मा,विशाल गोयनका,अंकुर रूंगटा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने जिला ब्लड बैंक,मारवाड़ी धर्मशाला समिति,मारवाड़ी महिला मंडल का विशेष योगदान रहा। अंत में संस्था के सचिव साकेत शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment