सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव के समीप हुई दुर्घटना
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव के समीप बाइक की टक्कर से साइकिल सवार साहब लाल (47) की शुक्रवार की रात मौत हो गई। वह ग्राम रसूलपुर के निवासी थे। वह उस समय बाजार से घर लौट रहे थे।साहब लाल साइकिल से गांवों में फेरी लगाकर बिसाता का सामान बेचते थे। वह रोज की तरह रात में बाजार से घर लौट रहे थे। बस्ती गांव के समीप ब्रेकर से आगे बढ़े कि पीछे से अनियंत्रित बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल साहब लाल को फूलपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद साहबलाल का शव गांव पहुंचने पर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment