विद्यालय की छात्रा सारिका राय ने 97.4% अंक ला सीबीएसई इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग में जिले में टॉप किया
लालगंज: आज़मगढ़: सीबीएसई द्वारा संपादित 12वीं के परीक्षाफल में दौना जेहतमन्दपुर स्थित नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की मेधावी छात्रा सारिका राय ने 97.4% अंक लाकर वाणिज्य वर्ग में जनपद में टॉप किया। वही विज्ञान वर्ग की छात्रा निगार तब्बसुम ने 95 फीसद अंक प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग के अनेक छात्र जिनमें अबूजर खान 94 फीसद, मोहम्मद अहमद 93.4 फीसद, अर्पिता यादव 91.2 फीसद, मिर्जा जिया 91 फीसदी अंक प्राप्त किये। विज्ञान वर्ग के अन्य छात्र आनन्द यादव 92.8 प्रतिशत, शेख जैनब फातिमा 92.4 प्रतिशत, कृतिका राय 92.4 प्रतिशत, सबीह खान 92.2 प्रतिशत, मो0 सालेह 91.8 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर प्रबन्धक हाजी इसरार अहमद, चेयरमैन हाजी अनीश, उप प्रबन्धक मो0 हासिम, प्रधानाचार्य मो0 कुर्बान शेख, अरविन्द मिश्रा, शशिबाला सिंह एवं समस्त शिक्षक गण ने छात्रों को बुलाकर मिठाईयां खिलाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों की भी प्रशंसा की।
Blogger Comment
Facebook Comment