डीएम ने 24 अगस्त की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा की
आजमगढ़ 20 अगस्त--जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को पारदर्शी, ईमानदारी एवं सुचिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक सभी कक्षाओं में शत-प्रतिशत निरीक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे l उन्होंने कहा कि यदि किसी कक्ष में कक्ष निरीक्षकों की संख्या निर्धारित संख्या से कम है तो केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी l जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार ने उक्त निर्देश आगामी 24 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए l उन्होंने कहा कि यह परीक्षा इस वर्ष की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण है, इसे सकुशल एवं नकलविहीन संपन्न कराना हम सबका दायित्व है l उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, प्रश्न पत्रों को कक्षा में ही वीडियो कैमरे एवं छात्रों की उपस्थिति में ही खोला एवं शील किया जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगीl जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कंपनी बी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय स्थापित कर फुलप्रूफ सुरक्षा में प्रश्न पत्रों को ट्रेजरी से निर्धारित समय से प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगेl उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने एवं वापस ले जाने में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटित होनी चाहिएl श्री राजेश कुमार ने केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए सीटिंग प्लान पहले से सुनिश्चित कर लिया जाएl उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर केंद्र का कोड बड़े एवं साफ अक्षरों में अंकित किया जाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर परीक्षार्थी कक्ष में मोबाइल, बैग न ले जाने पाए l उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बैग एवं मोबाइल रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएl श्री राजेश कुमार ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कॉविडहेल्प एवं सैनिटाइजर एवं पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएl जिलाधिकारी ने परिवहन, रेलवे एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को सकुशल लाने एवं ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए बसों की संख्या एवं ट्रिप को बढ़ा दिया जाएl उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों से बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन तथा टेंपो एवं ऑटो की पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिएl जिलाधिकारी ने जीआरपी एवं रेलवे के अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के निर्देश दिएl उन्होंने कहा कि स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति न उत्पन्न हो इसका ध्यान रखा जाएl उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी बस अथवा ट्रेन की छत पर सफर ना करने पाए, यह सुनिश्चित करेंl श्री राजेश कुमार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सकरें रास्ते पर खास करके पेट्रोलिंग कराएं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि सभी चौराहे एवं प्रमुख मार्गों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि जाम एवं अन्य कोई अवरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर संबंधित थाने के अधिकारी लगातार निरीक्षण/ निगरानी करना सुनिश्चित करेंl जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक किसी भी प्रकार की समस्या/अवरोध उत्पन्न होने पर तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट अथवा मुझसे भी संपर्क कर अवगत कराएं । बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 वीके शर्मा, एसडीएम लालगंज तथा अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment