.

.
.

आज़मगढ़: मंडलीय विकास भवन के कई अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्यवाही की तलवार चलेगी


मंडलायुक्त ने मंडलीय विकास भवन के सभी 12 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया

विभिन्न कार्यालयों में कुल नौ अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले

आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को मंडलीय विकास भवन स्थित सभी 12 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। विभिन्न कार्यालयों में कुल नौ अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एक अनुपस्थित कर्मचारी के अवकाश पर होना बताए जाने और एक कर्मचारी के पटल पर अनेक अनियमितता मिलने पर संबंधित पटल सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया। अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
जिला कमांडें होमगा‌र्ड्स कार्यालय में दो ब्लाक आर्गनाइजर सुमन राहुल व अखंड प्रताप सिंह व दो रनर रणधीर सिंह एवं अवधेश, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या कार्यालय में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या तौकीर हुसैन, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल व वाहन चालक जवाहर अनुपस्थित थे। उप निदेशक अर्थ एवं संख्या को निर्देशित किया कि पटल सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए 10 अगस्त तक अवगत कराएं। उप निदेशक महिला कल्याण कार्यालय में कनिष्ठ सहायक अरविद चित्रांशी जून के मध्य से अनुपस्थित मिले। अवगत कराया गया कि वह शाहजहांपुर के निलंबित कर्मचारी हैं। इस कार्यालय से सम्बद्ध किए गए हैं। यह भी बताया गया कि14 जून को ज्वाइन करने के उपरांत चले गए और तबसे कार्यालय नहीं आए हैं। उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए उप निदेशक महिला कल्याण को निर्देशित किया। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक गुलाबी देवी भी अनुपस्थित मिलीं। वरिष्ठ सहायक मुहम्मद राशिद अंसारी के पटल पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति, विभागीय कार्रवाई आदि की पत्रावली नहीं बनाने सहित कई अनियमितताएं मिलीं। उन्हें भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों की एसीपी सहित अन्य बकाया देयों आदि के संबंध में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस ओर ध्यान देकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मंडलीय विकास भवन में फैली धूल एवं गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी बिल्डिग को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment