शहर के आराजीबग में स्थित बन्धन पॉइंट के पास प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन
आजमगढ: जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर सोमवार को नगर के आराजीबाग क्षेत्र स्थित बंधन प्वाइंट के समीप श्रीकृष्ण डेयरी एवं बेकर्स का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ । प्रतिष्ठान का उद्घाटन समाजसेवी शैलेन्द्र द्विवेदी, अनीता द्विवेदी और गोविंद दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान श्रीकृष्ण डेयरी के प्रोप्राइटर हरिश्याम राय और उनके पुत्र अंबुज राय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि नगर के इस क्षेत्र में डेयरी व बेकरी प्रोडक्ट की काफी आवश्यकता थी। जिसे देखते हुए श्रीकृष्ण डेयरी एवं बेकर्स प्रतिस्ठान खोली गई है। यहां डेयरी उत्पादों के साथ ही बेकरी के सभी सामान उचित दर पर उपलब्ध है। उद्घाटन के दौरान महिला मंडल जनसेवा समिति की अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने कहा कि डेयरी के साथ ही बेकरी से सम्बन्धित सभी सामान उपलब्ध होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, एसके सत्येन, रामजीत चंदन, देवव्रत श्रीवास्तव, रत्न प्रकाश त्रिपाठी, सौरभ डालमिया, सचिन श्रीवास्तव, मनोज गोंड, रामसकल यादव, संदीप श्रीवास्तव, विकास विश्वकर्मा, सोनू सेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment