सपा की सरकार आते ही पूरे मार्टिनगंज बाजार में बनेगी सीसी रोड व नाला
मार्टिनगंज बाजार में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सभा आयोजित हुई
आजमगढ़: मार्टिनगंज बाजार में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सभा में बुधवार की देर शाम बोलते हुए सपा नेता व पूर्व विधायक दीदारगंज विधानसभा आदिल शेख ने कहा कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों का लोगों को बताना और जागरूक करना है । 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मार्टिनगंज के विकास की इबारत लिखी जाएगी। पिछली सपा सरकार में मार्टिनगंज के विकास के लिए समाजवादी सरकार ने कई करोड़ रुपए खर्च किये और तहसील स्थापना से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आईटीआई, फायर स्टेशन, बस अड्डा, विधानसभा के सैकड़ों गांव में विद्युतीकरण किया गया, हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आएगी तो मार्टीनगंज बाजार के विकास में कोई कसर नहीं रह जाएगी । पूरे बाजार मे सीसी रोड बनाया जाएगा और बाजार के दोनों तरफ पक्के नाले का निर्माण किया जाएगा। व्यापारियों को कोई असुविधा न हो उसके लिए बाजार में सार्वजनिक शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था कि जाएगी। जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके। इस अवसर पर सिकंदर यादव,रामसकल यादव, महा प्रधान रामचेत यादव, धर्मेंद्र यादव, भानु प्रताप यादव, सुनील यादव, रामकुमार यादव, आफताब अहमद, शिवानंद राय, आनंद राय, शेरू राय, उमेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, मोहम्मद सफर, तबरेज आलम आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment