.

.
.

आज़मगढ़: अंडरपास के गड्ढे में वाहनों के फंसने से घंटों लगा रहा जाम


वाराणसी और प्रयागराज के सफर पर निकले लोगों के छूटे पसीने

रूट डायवर्ट करना पड़ा, किसी तरह हटी बस तो मिली राहत

आजमगढ़: नेशनल हाईवे के अंडरपास के समीप वाहनों के गड्ढे में फंसने से गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की दोपहर तक घंटों जाम रहा।रानी की सराय क्षेत्र के सराय जगरनाथ के समीप रात में ट्रक के बाद सुबह छह बजे बस फंसी तो यात्रियों के पसीने छूटने लगे। कोई बनारस तो कोई प्रयागराज के सफर पर निकला था। बस में सवार लोगों को सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक इंतजार करना पड़ा। हालत यह हो गई कि पूरा दिन खराब हो गया। प्रयागराज-आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जो नेशनल हाईवे के नीचे से जा रहा है। क्षेत्र के जगरनाथ सराय के पास से हाईवे गुजर रहा है और यहां पर अंडरपास है।अंडर पास के दोनों तरफ काफी समय से सड़क की दशा खराब है। ऊपर से पानी भरा रहता है। दोनों तरफ चूंकि अंडर पास तक सड़क जुड़ नहीं सकी और दोनों तरफ गड्ढे हो गए। गुरुवार को सुबह एक ट्रक खराब हुआ तो पांच घंटे बाद जाम से निजात मिली। उसी रात नौ बजे माल लदा एक और ट्रक गड्ढे में फंस गया। तब तक को गनीमत लेकिन शुक्रवार की सुबह आजमगढ़ की ओर जा रही रोडवेज की बस फंसी तो समस्या बढ़ गई।कोई रास्ता निकलते न देख चेकपोस्ट से वाहन डायवर्ट किया जाने लगा। काफी मशक्कत के बाद बस तो निकली, लेकिन दोपहर बाद तक ट्रक नहीं निकल सका था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment