पूर्व के अपराध में शामिल आरोपितों की भी खंगाली जाएगी कुंडली
डीआइजी और एसपी मऊ को एडीजी ने दिया प्रशंसा चिह्न गोल्ड
आजमगढ़ : पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक करने पहुंचे एडीजी ब्रज भूषण शर्मा ने कहा कि अब पेशेवर अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। उसमें गोकशी हो या अन्य माफिया। साथ ही पूर्व के अपराध में शामिल आरोपितों की भी कुंडली खंगाली जाएगी।समीक्षा बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के क्राइम और उसके सत्यापन के साथ यह पता किया जाएगा कि वह दोबारा कहीं इन्ल्वाब हैं या नहीं। दोबारा इन्वाल्ब होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एंटी रोमियो टीम का गठन पहले से हुआ है, अब उसे और एक्टिव किया जा रहा है। माहौल ऐसा बनाया जाएगा कि महिलाओं के सामने कोई समस्या न हो। इसके अलावा अपराधियों के खिलाफ जो मामले दर्ज हैं उनके खिलाफ कोर्ट में प्रभावी पैरवी कराई जा रही है। मुबारकपुर में प्रभावी पैरवी का नतीजा था कि आरोपी को सजा हो गई। आगे भी पैरवी तेज कराएंगे, ताकि समाज में संदेश जाए कि अपराध करने वालों को कार्रवाई का सामना करना ही पड़ेगा। साइबर क्राइम के लिए थाने बने हैं, लेकिन यह तय है कि जाने-अनजाने सहमति से ही साइबर क्राइम होते हैं। इस पर नियंत्रण के लिए सबसे जरूरी है खुद की जागरूकता। इसके लिए पुलिस भी विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को जागरूक करेगी। साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए लगातार ट्रेनिग दी जा रही है। उन्होंने जिले में अपराध के संबंध में कहा कि काफी कुछ नियंत्रण में है। पिछले साल हत्या की 41 घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल अभी तक 28 लोगों की हत्या हुई है। लूट के मामले में भी काफी नियंत्रण हुआ है। पिछले साल 17 की अपेक्षा इस बार 11 लूट की घटनाएं हुईं। जो भी घटनाएं हुई भी तो उसमें प्रभावी कार्रवाई की गई। मई माह में हुए जहरीली शराब कांड में 71 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। कहा कि अभी हाल ही में एक गैंगस्टर की 18 करोड़ की प्रापर्टी जब्त की गई है। इसके अलावा बाकी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी भी संपत्ति जब्त की जाएगी। मिशन शक्ति के तहत कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। डीजीपी की ओर से डीआइजी व मऊ के एसपी को प्रशंसा चिह्न गोल्ड प्रदान किया गया। बैठक में डीआइजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसपी आरए, एसपी ट्रैफिक के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment