बैडमिंटन चैंपियनशिप का एसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरण कर समापन किया
आजमगढ़ : सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में लायंस क्लब एवं जिला बैडमिटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन चैंपियनशिप का रविवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरण कर समापन किया। बालक वर्ग अंडर-13 एकल में कृष्णा ने आदित्य सिंह को 21-10 व 21-13 से, बालिका वर्ग अंडर-13 एकल में सौम्या सिंह ने मांधवी यादव को तीन सेटों में 20-22, 21-16 व 21-16 से पराजित किया। अंडर-13 युगल बालक वर्ग में आदित्य सिन्हा व प्रशांक पाठक की जोड़ी ने पियूष गिरी व श्रेयांश सिंह की जोड़ी को 21-18, 17-21 व 21-18 से पराजित किया। बालिका वर्ग अंडर-13 युगल में सौम्या सिंह व साक्षी शुक्ला की जोड़ी ने कनक व शांभवी की जोड़ी को 21-6 व 21-9 से पराजित किया। पुरुष वर्ग एकल अंडर-35 में सतेंद्र उपाध्याय ने शक्ति शर्मा को 21-10 व 21-18 से पराजित किया। महिला वर्ग अंडर-35 एकल में माया कुमारी ने सीमा चौहान को 21-18 व 21-15 से, महिला वर्ग अंडर-35 युगल में सौम्या सिंह व माधवी चौहान की जोड़ी ने माया कुमारी व सीमा चौहान की जोड़ी को 21-15 व 21-12 से पराजित किया। बालिका वर्ग एकल अंडर-17 में माधवी यादव ने सौम्या सिंह को 21-15 व 21-12 से पराजित किया। इसी क्रम में बालिका वर्ग अंडर-17 में माधवी यादव ने सौम्या सिंह को 21-15 व 21-12 से पराजित किया। अंडर-35 पुरुष वर्ग युगल में शक्ति शर्मा व अजय की जोड़ी जोड़ी ने सतेंद्र व सोहद को 21-10, 19-21 व 17-21 से पराजित किया। वहीं अंडर-15 युगल में आदित्य गुप्ता व अभिषेक गुप्ता की जोड़ी ने विशेष सिंह व गोविद की जोड़ी को 21-15, 21-15 से, अंडर-17 एकल बालक वर्ग में विशेष सिंह ने आदित्य गुप्ता को 21-19, 21-14 से, अंडर-35 युगल पुरुष वर्ग में आरूष व सत्या यादव की जोड़ी ने किशन श्रीवास्तव व सत्येंद्र उपाध्याय की जोड़ी को 21-15 व 21-18 से, अंडर-35 एकल में आरूष श्रीवास्तव ने विशेष सिंह को 21-15 व 21-11 से पराजित किया। समापन अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने एसपी को बुके भेंटकर स्वागत किया। डा. डीपी राय, डा. भक्तवत्सल, मुकुल गर्ग, रवि जायसवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोकुल दास अग्रवाल, ओम अग्रवाल आदि ने ने एसपी का माल्यापर्ण किया। इस दौरान अजेंद्र राय, सुदर्शन दास अग्रवाल, एसडीएम सदर, डा. पियूष यादव, रमाकांत वर्मा, संजय डालमिया, दीपक अग्रवाल, गोविद अग्रवाल, भोला जालान, मौजूद थे। शिवम गर्ग, शुभम अग्रवाल नयन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment