.

.
.

आजमगढ़: जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, मटका लेकर प्रदर्शन किया


आम आदमी पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गयी जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर मटका लेकर प्रदर्शन किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर योजना में हुये घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की गई। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहाकि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को 1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। उत्तर प्रदेश में इस योजना के क्रियान्वयन में अधिकारियों द्वारा किये गये करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उन्हांने कहाकि पानी पहुंचाने के लिए रश्मी मटेलिक्स कंपनी को पाईप सप्लाई का ठेका दिया गया है, उस कम्पनी का भ्रष्टाचार एवं खराब पाईप बनाने का इतिहास रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहाकि केन्द्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो ने अपने जांच में यह पाया था कि कंपनी फर्जी निवेश व फर्जी सेल कम्पनियां बनाने में लिप्त है। रश्मी मटेलिक्स कम्पनी को मध्य प्रदेश, पंजाब व बंगाल सहित देश के 8 राज्यों ने गुणवत्ता में खराबी के कारण इसे ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोआर्डिनेटर, परियोजना प्रबन्धक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस कम्पनी के बनाये गये पाईप मानकों के अनुरूप नहीं है। इन सब रिपोर्टों के बाद भी प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने नियमों को ताक पर रखकर रश्मी मटेलिक्स को पाईप सप्लाई का कार्य दे दिया। इस मौके पर जिला महासचिव इसरार अहमद, जिला उपाध्यक्ष अन्नू राय, उमेश यादव, डा. विजय यादव, सुमित यादव, राजेश पाल, डा. डी.डी. सिंह, पंकज भारती, तनवीर रिजवी, रामरूप यादव, आलोक त्रिपाठी, नुरूज्जमा, राजेश सिंह, गोविन्द दूबे, धीरेन्द्र यादव, तेज बहादुर यादव, हीरालाल यादव, प्रभात यादव, प्रियंका गोंड, अजय जायसवाल, अमरनाथ यादव, हरिराम यादव, हरेन्द्र, जीवनज्योति, राहुल चैहान आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment