.

.
.

आज़मगढ़: जिला योजना समिति सदस्यों के चुनाव को नियुक्त हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी


जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव 03 सितंबर को,27 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

आजमगढ़: जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव तीन सितंबर को होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। अधिकारियों को तैनाती व नामांकन पत्रों की बिक्री सुनिश्चित की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने 27 अगस्त से नेहरू हाल में शुरू होने वाली चुनाव प्रक्रिया का सकुशल एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर (मो.न.-9454417923) एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सुरेश चन्द जायसवाल (मो.नं. 9452225225) को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश दिया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। बताया कि निर्धारित समय सारिणी के बीच पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिनों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहने एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नामांकन पत्रों की बिक्री (प्रपत्र दो) 27 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय)कार्यालय से की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment