अहरौला थाने की पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद बसही बाजार में पकड़ा
आजमगढ़: अहरौला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को घटना के 10 दिन बाद गुरुवार की सुबह क्षेत्र के बसही बाजार से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़ित लड़की का आरोप है कि बीते 2 अगस्त को उसके परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल गए थे। पीड़िता घर पर अकेली थी। शाम करीब 4.30 बजे क्षेत्र के डाही बढ़यापार ग्राम निवासी चंद्रकेश यादव पुत्र रामनयन पीड़िता के घर में घुसकर उसका मुंह दबाया और जबरन उसके साथ मुंह काला कर फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को गुरुवार की सुबह जानकारी मिली कि दुष्कर्मी चंद्रकेश यादव क्षेत्र के बसही बाजार में मौजूद है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment