ईओ पालिका को ज्ञापन सौंप कहा सरकारी धन का दुरुपयोग न करें, संगठन खुद गड्ढों को पाट देगा
आजमगढ़: नगर क्षेत्र की गड्ढा युक्त सड़कों में ईट डालकर गड्ढे भरने से क्षुब्ध भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में आज नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि सड़क के गड्ढों को इस तरह से पाटा जाना दुर्घटना को दावत देना है, अगर इस तरह से गड्ढा भरना है सरकारी धन का दुरुपयोग ना करें । भारत रक्षा दल अपने संसाधन से सड़क के गड्ढों को पाट देगा। ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र की सड़कें विगत कई महीनों से कई स्थानों पर गड्ढे में तब्दील हो गई हैं लोगों का आवागमन में काफी परेशानी हो रही है इसे लेकर विगत दिनों हम लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की थी इसी क्रम में कार्य शुरू हुआ लेकिन लग रहा है जनता के साथ मजाक किया जा रहा है , ईंट के टुकड़ों को लाकर गड्ढे में गिरा दिया जा रहा है जिससे अब दूसरी समस्या उत्पन्न हो रही है। साइकिल और दोपहिया वाहन चालकों के लिए इस पर चलना खतरनाक हो गया है। यह तो कोढ़ में खाज की स्थिति बना दी गई, समझ में नहीं आता यह क्या हो रहा है। इन इंटों को गिराने में सरकारी धन भी खर्च हो रहा होगा और और जनता के लिए सुविधाजनक भी नहीं है । अगर ऐसे ही औपचारिकता के रूप में गड्ढा भरना है तो सरकारी तंत्र इसे न भरे, हम भारत रक्षा दल के लोग इतने के लिए सक्षम हैं, हम अपने संसाधन से बिना सरकारी मदद लिए अपनी ईंट से इनसे अच्छे ढंग से इंटों को बिछा कर,उसे कूट कर इन गड्ढों को भर देंगे, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर प्रसाद, राजकिशोर सिंह,राजन अस्थाना,प्रतीक मोदनवाल,हिमांशु सिंह,बृजेश मिश्रा,जावेद अंसारी, नसीम अहमद, रविप्रकाश आदि शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment