भाजपा सरकार गरीबी नही गरीबों को ही मिटाना चाह रही है- लालजीत क्रांतिकारी
आज़मगढ़: शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा तमसा नदी के मोहठी घाट (कोलघाट) पर रसोई गैस की मूल्य वृद्धि और पेट्रोल, डीजल की महंगाई को लेकर जल सत्याग्रह किया गया। इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है महंगाई चरम पर है कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ नहीं रहा है और 2 दिन पहले ₹25 गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर के ₹950 कर दिया गया है । उज्जवला गैस कनेक्शन जिन माता बहनों को मिला है उनको सब्सिडी नही मिल रही है। इस सरकार में गरीबों को महंगाई परेशान कर रही है यह सरकार गरीबी नहीं मिटाना चाहती है यह गरीबों को ही मिटा देना चाह रही है और मिटा भी रही है। भाजपा सरकार जब से आई है सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है। किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र और सभी समाज के लोग परेशान हैं । सभी लोगों का शोषण हो रहा है और जनता 2022 का इंतजार कर रही है इनको जवाब जरूर देगी । इस अवसर पर आशीष यादव, विवेक कुशवाहा, अवनीश यादव, बृजेश ,रोमी साहनी, कमलेश कुमार ,पवन यादव ,धर्मराज यादव ,प्रदीप, ओमकेस ,सोनू, उस्ताद ,धीरेंद्र, आकाश आदि लोग सम्मिलित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment