छात्रा अनन्या मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 99% अंक अर्जित किया
विद्यालय की ओर से प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया
आज़मगढ़: मंगलवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद , दिल्ली ने कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया । जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ की छात्रा अनन्या मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 99% अंक अर्जित किया जिसको विद्यालय की ओर से प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त प्रशांत यादव 97.2% अंक प्राप्त का द्वितीय स्थान, रितिका यादव 94.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, सुन्दरम सिंह़ 94.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान एवं कशिश वर्मा 92% अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया।ज्ञात हो कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल में कुल 385 विद्यार्थी पंजीकृत थे और विद्यालय का सम्पूर्ण रिजल्ट उत्कृष्ट रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस कोविड-19 के दौरान बच्चों के आंतरिक परीक्षाओं केे आधार पर बच्चों का मूल्यांकन विद्यालय एवं सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के द्वारा कर के उचित परिणाम घोषित किया गया है । विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रर्दशन पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह परीक्षाफल के विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगे ।
Blogger Comment
Facebook Comment