भाजपा निजामाबाद विधानसभा की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया
आज़मगढ़: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी लालगंज इकाई के द्वारा विधानसभा निज़ामाबाद की बैठक का आयोजन गुरुद्वारा निज़ामाबाद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने विधानसभा निज़ामाबाद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जनकल्याणकारी कार्यो की वजह से जनता में लोकप्रिय है। सरकार ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है, लोगों का मुफ्त इलाज, मुफ्त वैक्सिनेशन, मुफ्त राशन देकर सभी का ठीक ढंग से देखभाल किया है, कोरोना काल में कोई भूखा नही सोया है। जनता पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार देखना चाहती है, समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी अपना राजनैतिक वजूद खो चुकीं है, हम सभी कार्यकर्ताओं को चाहिए है बूथ स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करें, समितियों का ठीक प्रकार से सत्यापन करें व उनको गतिशील कर विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय , विधानसभा प्रभारी डॉ अशोक सिंह उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया , सीता चौहान, जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह , जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र नाथ यादव, संतोष गौड़, जिला कार्यालय मंत्री अजय कुमार यादव, जिला कार्यालय प्रभारी प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष गगन कश्यप, अनुपम पांडेय, सत्यनारायण भारती, आशुतोष राय सहित मण्डल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख ,शक्ति केंद्र प्रभारी एवं शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगमन से पहले जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय व जिला महामंत्री जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोहरा टोल प्लाजा, बुढ़नपुर, कौड़िया , मंदुरी ,बीबीपुर, निज़ामाबाद में जोरदार स्वागत किया गया व निज़ामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी भेंटकर अभिनंदन किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment