डीएम-एसपी से संपर्क कर सुरक्षा व्यवस्था संग छापेमारी में तेजी के निर्देश
वादों व अविवादित वरासत के लंबित मामलों का करें निस्तारण
आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों से संबंधित प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक की। उप आबकारी आयुक्त को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। संबंधित जिले के डीएम एवं एसपी से संपर्क कर आवश्यकतानुसार संसाधनों एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराकर प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने तीनों जिलों के अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन के निर्देशानुसार धारा-24 के वादों एवं अविवादित वरासत के लंबित मामलों के निस्तारण के लिए चलाये जा रहे अभियान को पूरी गंभीरता से लें। नियमित रूप से इसकी समीक्षा भी करें। मुख्य अभियंत विद्युत को बड़े बकायेदार के कनेक्शन काटने एवं उनसे बकाए की वसूली करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के बकाया बिलों की वसूली पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। मऊ में अविवादित वरासत की पेंडेंसी बढ़ने पर नाराजगी व्यक्त की। सीआरओ को तत्काल इसकी मानीटरिग करने के निर्देश दिए। आजमगढ़ एवं मऊ में बड़ी संख्या में हैसियत प्रमाण पत्र के लंबित आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से कार्रवाई किए जाने पर बल दिया। कहा कि आडिट आपत्तियों के निस्तारण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया। इसमें पुरानी आडिट आत्तियों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए। अपर आयुक्त (न्यायिक) संतोष कुमार वैश्य, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) आजमगढ़ जीपी गुप्ता, बलिया रामआसरे सिंह, सीआरओ मऊ हंसराज, डीआइजी स्टांप राजेंद्र सिंह सहित संबंधित मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment