एक दिन पूर्व घर से हुई थी लापता, परिजन कर रहे थे तलाश
जीयनपुर-मुबारकपुर सीमा के अशरफपुर मोड़ पर मिला शव
आजमगढ़: जीयनपुर-मुबारकपुर थाना क्षेत्र की सीमा के समीप अशरफपुर मोड़ पर सोमवार को दिन में एक दिन पूर्व लापता वृद्धा का बोरे में भर कर फेंका गया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । ग्रामीणों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । अशरफपुर गांव निवासी 70 वर्षीया धानमती देवी पत्नी स्व. मंगरू सोनकर गांव के मोड़ पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करती थी । परिजनों का कहना है कि वह रविवार की सुबह 11 बजे घर से निकली और तभी से लापता हो गई । परिवार के लोग अपने स्तर से वृद्धा की तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका । सोमवार की सुबह आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अशरफपुर गांव के मोड़ पर सड़क किनारे बोरे में भरकर फेंका गया एक शव जब ग्रामीणों ने देखा तो वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हुई । ग्रामीणों ने आशंका जताई कि शरीर पर धारण किये हुए गहने को लूटने की नियत से उसकी हत्या की गई है । घर के समीप शव मिलने को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए । हत्या किस कारण से हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही थी। मृत वृद्धा धानमती देवी के दो पुत्र हैं ।
Blogger Comment
Facebook Comment