रौनापार में बच्चे के जन्म पर बधाई गाने के दौरान हुआ विवाद
थाने में पंहुचे दोनों पक्ष, पुलिस ने मशक्कत के बाद समझौता कराया
रौनापार (आजमगढ़): अब तक किन्नरों के बीच सीमा विवाद का मामला सामने आता था, लेकिन रविवार को क्षेत्र में सीमा को लेकर पंवरिया समाज और किन्नर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामले थाने पहुंचा तो किन्नर मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए। रौनापार थाना क्षेत्र के सेठाकोली गांव निवासी लालू मौर्या के घर बच्चे की पैदाइश पर पहुंचे सफीक पंवरिया नाच-गा रहे थे। उसी समय एक दर्जन किन्नर भी पहुंच गए। सीमा विवाद को लेकर पहले दोनों में कहासुनी हुई, फिर मारपीट हो गई। गोरखपुर जिले के जमीन गोहलपुर हाटा, थाना गगहा के सफीक पंवरिया और आजमगढ़ के अजमतगढ़ निवासी मीणा नायक एक साथ थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर सीमा अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए। काफी मशक्कत के बाद देर शाम पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह-समझौता कराया। थाने में करीब दो घंटे तक जमे रहे किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के काफी मान मनोवल और समझाने के बाद सीमा विवाद समाप्त होने पर दोनों पक्ष वापस चले गए। इस घटना की खूब चर्चा होती रही।
Blogger Comment
Facebook Comment