कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव में पैसा ले फर्जी तरीके से टीका लगा रहा था
आरोपी आज़मगढ़ के हरैया रौनापार पीएचसी पर कार्यरत है, 258 डोज वैक्सीन बरामद
मऊ/ आज़मगढ़: मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर गांव में अपने घर पर फर्जी तरीके से कोविड से बचाव का टीका लगाने वाला वार्ड ब्वाय को पुलिस ने गुरवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया वार्ड ब्वाय आजमगढ़ जनपद के हरैया रौनापार पीएचसी पर कार्यरत है। वह पिछले कई दिनों से अपने घर पर ही लोगों से पैसे लेकर वैक्सीन लगा रहा था, जिसका फोटो और वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर सुबह सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव, सीओ घोसी नरेश कुमार और कोपागंज थाना प्रभारी अजय तिवारी व सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार उसके घर पहुंचे। छापेमारी में उसके घर से वैक्सीन की 258 डोज के साथ एंटी रैबीज के इंजेक्शन और कोविड जांच किट आदि बरामद हुई है। सीएचसी प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड ब्वाय चालान कर दिया। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्यकर्मी के गिरफ्तार होने के बाद से पूरे दिन क्षेत्र में चर्चाओं को बाजार गर्म रहा। बताया गया कि सुबह वार्ड ब्वाय अपने घर पर ही लोगों को वैक्सीन लगा रहा था। इसी दौरान फाेटो भेजकर किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके आधार पर थाना प्रभारी अजय तिवारी और सीएचसी प्रभारी उसके घर जा पहुंचे। वहां पर लोगों की भीड़ लगी थी जहां पैसे लेकर टीका लगाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल वार्ड ब्वाय राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया। जांच में उसके घर से कोविशील्ड के 240 डोज, कोवैक्सीन के 10 डोज, एंटी रैबीज इंजेक्शन के 10 वायल और छह एंटीजन जांच किट बरामद उसे थाना लाया गया। उसी दौरान वहां सीओ घोसी नरेश कुमार और सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव भी पहुंच गए। कोपागंज सीएचसी प्रभारी डा. अनिल कुमार की शिकायत पर आपदा प्रबंध अधिनियम और मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment