मेंहनगर थाना क्षेत्र की सिंहपुर पुलिस चौकी ने बुलाकर दी स्वजन को सूचना
भाई और पिता ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी व जेल में निरुद्ध रुद्रप्रताप सिंह उर्फ लकी की संदिग्ध परिस्थिति में वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बेटे को जेल प्रशासन ने धनउगाही को लेकर मार डाला। कहा कि छोटे-मोटे झगड़े को लेकर पुलिस ने उसे बड़े अपराधों में आरोपित बना दिया। पहली बार भी कुछ नहीं किया था लेकिन उसे अपराधी बनाया गया। दूसरी बार वह छूटकर आया तो पुलिस ने फिर उठाकर जेल में डाल दिया।शनिवार की रात 11 बजे के करीब फोन पर सूचना मिली कि लड़के की तबीयत बहुत खराब है। उसे बीएचयू इलाज के लिए भेजा जा रहा है। फिर सुबह सिंहपुर चौकी पर बुलाया गया तो पुलिस ने बताया कि लड़के की मृत्यु हो गई है। मुझे कारण नहीं बताया गया। उसके बड़े भाई गौरव सिंह ने भी कुछ इसी तरह का आरोप लगाया। इस मामले में एसएचओ मेंहगनर से संपर्क नहीं हुआ, लेकिन एएसपी पंकज पांडेय ने कहा कि मेरे तक ऐसी सूचना नहीं पहुंची है। सिंहपुर चौकी इंचार्ज पंकज यादव ने बताया कि उसे किसी लूट के मामले में जेल भेजा गया था।पहले भी वह बरदह क्षेत्र में रंगादारी मांगने के मामले में आरोपित रहा है। रुद्रप्रताप की मौत की जानकारी के बाद मां नीरज सिंह, भाई गौरव सिंह सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
Blogger Comment
Facebook Comment