.

.
.

आज़मगढ़: कोरियर डिलीवरी एजेंट से बाइक,मोबाइल, धन और सामान की लूट हुई



पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज,लोगों से पहचानने की अपील की

जिले के तरवां थाना क्षेत्र के उचहुआ रासेपुर मार्ग पर हुई घटना

आजमगढ़: जिले के तरवां थाना क्षेत्र के उचहुआ रासेपुर मार्ग पर मातवर इंटर कॉलेज फद्दुपुर के पास कोरियर बॉय से बाइक, मोबाइल, नगद पैसा सहित सामान की लूट हो गई । सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना की छानबीन किया। मिली जानकारी के अनुसार अमित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह थाना मेंहनगर क्षेत्र के कटाई (पवनी) ग्राम निवासी जो ईकॉम एक्सप्रेस के कोरियर ब्वॉय का कार्य करते हैं। वह अलग-अलग कंपनियों का कोरियर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं । मंगलवार की दोपहर बाद लगभग 3:15 के करीब वह कोरियर पहुंचाने रासेपुर की तरफ से ऊचहुवां जा रहे थे। तभी मातवर इंटर कॉलेज से 200 मीटर पहले ग्लैमर बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनकी बाइक को सामने से रोक दिया और असलहा निकालने की धमकी देते हुए मारा पीटा और नई दो बाइक मोबाइल ,नगद 10,000 रुपए सहित लगभग 8000 मूल्य का कोरियर का सामान लूट लियाऔर फरार हो गए । पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन से पुलिस को सूचना दिया । खबर सुनते ही मौके पर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह, बोगरिया चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नारायण सिंह अन्य अधिकारी पहुंच कर मौके की छानबीन किया। पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें बदमाश दिख रहे हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment