.

.
.

आज़मगढ़: हर दर पर पहुंचेंगे कांग्रेसी, देंगे अपना परिचय


19 अगस्त से जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत करेंगे रात्रि विश्राम

स्नेहभोज में होगी जन समस्याओं पर चर्चा फिर फेसबुक पर होंगे लाइव 

आजमगढ़ : जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक गांव के एक-एक दरवाजे पर अपने परिचय के साथ कांग्रेसी दस्तक देंगे। दोपहर में किसी एक परिवार के यहां स्नेहभोज करेंगे। मेरा गांव मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद एवं ग्राम प्रधान, बीडीसी से मुलाकात करेंगे। पार्टी कार्यालय पर बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से सभी न्याय पंचायतों में तीन दिवसीय महासंपर्क अभियान की शुरुआत होगी। शाम सात से आठ बजे तक फेसबुक पर लाइव आकर गांव की प्रमुख समस्याओं पर बातचीत करेंगे। दूसरे दिन सुबह प्रभातफेरी तथा ग्रामीणों के साथ किसी सार्वजनिक स्थल पर श्रमदान के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गांव के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, सैनिक परिवारों, सफाई कर्मचारी, आशा बहू, शिक्षामित्र आदि को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित करेंगे। अंतिम दिन गांव के युवाओं संग बातचीत, संविधान की शपथ, मेरा गांव मेरा देश कार्यक्रम के तहत खेती-किसानी एवं गांव व समाज पर ग्रामवासियों से विशेष चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस सचिव अहमद शमशाद ने कहा 32 वर्षों से प्रदेश के विकास का मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसे फिर से शुरू कराना है। पार्टी प्रवक्ता ओंकार पांडेय, मोहम्मद आजमी, विवेक राय, विशाल दुबे, दिलीप राजभर, प्रिस सिंह राजपूत, शुभम शुक्ला, सत्यदेव राजभर, रामाश्रय राय, शंभू शास्त्री आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment