.

.
.

आज़मगढ़: जीयनपुर में मामूली विवाद में ऑटो चालक ने दूसरे को मार दिया चाकू


ऑटो रिक्शा में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में विवाद हुआ था

आजमगढ़: जीयनपुर बाजार में रविवार की दोपहर आटो में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में विवाद हुआ तो एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। चाकू लगने से घायल चालक को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपात ड्यूटी के डाक्टर ने घायल युवक की हालत गंभीर बताई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के समुद्रपुर गांव निवासी ऑटो चालक नदीम अहमद पुत्र नेसार दोपहर में जीयनपुर बाजार में ऑटो लेकर सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान मुबारकपुर जाने वाली सवारियां दिखीं तो उनसे बातचीत करके उन्हें अपने ऑटो में बैठा में बैठाने वाला था कि वासूपार गांव का एक दूसरा ऑटो चालक दबाव डालते हुए उन्हें अपने ऑटो में बिठाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों चालकों में विवाद हुआ तो वासूपार गांव के दबंग चालक ने चाकू से नदीम पर हमला कर दिया। उसके हमला करने से लहूलुहान नदीम वहीं गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर लोग भागकर वहां पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग निकला था। पुलिस भी सूचना पर पहुंची थी, लेकिन घायल को लोग पहले ही एंबुलेंस से अस्पताल भेज चुके थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment