क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में दो दुकानों के नमूनों में मिली मिलावट
आजमगढ़: क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में आइसक्रीम एवं रिफाइंड आयल में मिलावट की पुष्टि होने पर न्याय निर्णयन अधिकारी एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने बुधवार को दो कारोबारियों पर कुल 75 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। आदेश दिया कि जुर्माना की धनराशि एक माह के अंदर राजकीय कोष में जमा किया जाए। निर्धारित समय में जमा न करने पर आरसी जारी का वसूली की जाएगी। मिलावटखोरी में जिन कारोबारियों अर्थदंड निर्धारित किया गया है। उसमें जान्हवीदत्त शर्मा देवखरी कंधरापुर फर्म की आइसक्रीम एवं विजय गुप्ता पुराना चौक बिलरियागंज के प्रतिष्ठा से लिए गए रिफाइंड आयल का नमूना अधोमानक पाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment