देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति पर हर्षातिरेक से झूम उठे लोग
शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति हम सभी समर्पित हों- राजेन्द्र प्रसाद यादव
आज़मगढ़: शहर के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव , प्रधानाचार्य एवं विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान , वंदे मातरम् और झंडा गीत प्रस्तुत किए गये । इसी क्रम में समूह गीत ”सलाम श्हीदों को“ व “लक्ष्य न ओझल होने पाए” , ”मेरी शान है तिरंगा“ , ”तेरी मिट्टी में मिल जाँवा“ आदि की प्रस्तुति पर लोग हर्षातिरेक से झूम उठे । संस्था के संस्थापक/प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए अपने प्रबुद्ध शिक्षक वृन्द के कुशल निर्देशन से लाभान्वित होने का प्रयास करना चाहिए । विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश की तकदीर हैं और यदि इन्हें सही मागदर्शन मिले तो ये देश के सच्चे सिपाही के रूप भविष्य में देश की सेवा के लिए तैयार एवं तत्पर होगें । इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थें , जिन्हें मिष्ठान इत्यादि सेवन कराने के पश्चात प्रस्थान करवाया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment