.

.
.

आजमगढ़: एक ही रात में दूसरी मुठभेड़, 25000 के इनामी बदमाश को लगी गोली


बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर पुलिया पास हुई पुलिस मठभेड़

चोरी की बाइक,असलहा व कारतूस बरामद,शमशेर हत्याकांड में मुख्य आरोपी है अकदश

आजमगढ़: जिले में 08 घंटे के अंदर एक और मुठभेड़ हो गई। दूसरी मुठभेड़ में भी पुलिस की गोली से 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए बिलरियागंज सीएचसी में भर्ती कराया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह में लगभग 04:30 बजे बिलरियागंज और रौनापार थानाध्यक्ष गोरिया बाजार में एक सूचना पर चेकिंग कर रहे थे। थोड़ी देर बाद बिलरियागंज की तरफ से एक मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया। इसे रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार और अधिक तेज गति से महराजगंज की तरफ भागने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने बाइक का पीछा करना शुरू किया और इसकी सूचना दूसरे पुलिस कर्मियों को दी। इस दौरान दीदारगंज थानाध्यक्ष जयराजपुर बिंदवल में दबिश देते हुए महराजगंज रोड से बिलरियागंज की तरफ आ रहे थे। अपराधी की सूचना मिलने पर मोलनापुर पुलिया के पास बाइक सवार को घेरकर रोकने का प्रयास करने लगे। तभी बाइक सवार ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर कई राउंड फायर किए। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी बिलरियागंज ले गई। पकड़े गए बदमाश की पहचान निजामबाद थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी अकदश पुत्र पप्पू के रूप में हुई। जो पूर्व में ही 25000 रूपये का इनामी बदमाश है। वह हत्या के मामले में थाना गंभीरपुर में वांछित था। उसके पास से नाजायज चोरी की मोटर साइकिल, एक असलहा और दो अदद खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गम्भीरपुर में खानसामा शमशेर की हत्या में पकड़ा गया बदमाश मुख्य आरोपी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment