.

.
.

आजमगढ़: चेकिंग के दौरान मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी


घायल बदमाश विवेक सिंह के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले

फूलपुर थाना पुलिस से हथननौरा कला में वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

आजमगढ़: मंगलवार की देर रात फुलपुर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गाेली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे। घायल बदमाश ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटने के लिए फायरिंग किया था। पुलिस बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे फूलपुर इंस्पेक्टर मातहतों के साथ हथननौरा कला में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक उधर से गुजरे। उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो सिपाहियों ने रुकने का इशारा कि तो बदमाशों ने बाइक की गति तेज कर दी। आशंका होने पर पुलिस ने पीछे करने की कोशिश की तो बदमाशें ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस खुद का बचाव करते हुए गाेली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। पुलिस उसे हिरासत में लेने में जुटी तो दो अन्य बदमाशों को भागने का मौका मिल गया। गोली लगने से घायल बदमाश को निकट के हास्पिटल भर्ती कराया गया। घायल बदमाश की विवेक सिंह निवासी गज़ौर थाना मेंहनगर के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि गत 22 जुलाई को सदरपुर बरौली ग्राहक सेवा केंद्र से लूटपाट करने की कोशिश व उसे गोली मारने की घटना में शामिल रहा। उसके पास से बरामद बाइक उसी घटना में लूटी गई निकली है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment