.

.
.

आज़मगढ़: गुम हुए 12 मोबाइल फोन पुलिस की सर्विलांस टीम ने ढूढ़ निकाले



एसपी ने बरामद मोबाइल उनके धारकों को बुलावा कर वापस सौंपा

आजमगढ़: गुम हुए मोबाइल को ढूढ़ने के लिए लोग इधर-उधर जहां परेशान होकर भटक रहे थे। वहीं जिले की सर्विलांस टीम ने ऐसे पीड़ितों की न केवल मदद की, बल्कि उनके गुम हुए 12 मोबाइल को भी ढूढ़ निकाला। सर्विलांस टीम की सक्रियता से बरामद हुए मोबाइल को एसपी ने सभी मोबाइल धारकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि उनके यहां लोग मोबाइल गायब होने की फरियाद लेकर आ रहे थे। उनके प्रार्थना पत्र पर उन्होंने सर्विलांस टीम को कार्रवाई करने के साथ ही मोबाइल की तलाश करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश में सर्विलांस टीम के प्रभारी प्रभारी राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबिल चंद्रमा मिश्र, आरक्षी यशवंत सिंह, उमेश यादव व दिनेश सक्रियता दिखाते हुए से गुम हुए 12 मोबाइल बरामद कर लिए गए। बरामद किये गए सभी मोबाइल को मोबाइल धारकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। जिन लोगों के मोबाइल बरामद हुए हैं उनमें अरविन्द यादव पुत्र शेखराज यादव ग्राम नामदारपुर थाना कन्धरापुर, सचिन कुमार मोहल्ला हरिबंशपुर, हरिहर सिंह पुत्र निथुरी सिंह ग्राम रूदरी थाना रानी की सराय, रामचन्द्र यादव पुत्र राम अधार यादव ग्राम भोर्रा मकबूलपुर, सुनिल गौड़ ग्राम जाफरपुर, शैलेश यादव पुत्र स्व. विनोद यादव ग्राम कुआ देवचन्द पट्टी थाना कन्धरापुर, शिवम वर्मा पुत्र स्व. रमेश चन्द्र मोहल्ला सीताराम थाना कोतवाली, सेवा निवृत्त हेड कांस्टेबिल बजकिशोर सिहं यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़, उमेश यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव ग्राम कन्धरापुर, परमेश मौर्या ग्राम देवगांव (आरक्षी बहराईच), शैलेश विश्वकर्मा ग्राम बनियापार थाना रौनापार व आरक्षी शाहिद डायल-112 थाना बिलरियागंज शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment