लायंस क्लब एवं जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में एकल में 148 व युगल में 48 जोड़ी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं
आजमगढ़: लायंस क्लब एवं जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चौम्पियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालिका वर्ग में सौम्या सिंह व बालक में हर्ष यादव एकतरफा जीत से की शुरूआत की। प्रतियोगिता में एकल में 148 व युगल में 48 जोड़ी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन कुल 24 मुकाबले खेले गए। अंडर-13 बालक वर्ग में ऋषभ ने अभिनव मिश्रा को 30-16, पीयूष गिरी ने दिव्यांश श्रीवास्तव को 30-21, निशित राय ने दिव्यांश चतुर्वेदी को 30-15, धैर्य सिंह ने धैर्य दत्त त्रिपाठी को 30-16, हर्ष यादव ने प्रियांशु सिंह को 30-08, सूर्यांश श्रीवास्तव ने अनमोल गुप्ता को 30-15, शशांक यादव ने समक्ष को 30-18, आदित्य सिन्हा ने आदित्य दिवेदी को 30-14, श्रेयांश पांडेय ने वैभव सिंह को 30-17 से पराजित किया। वहीं 17-35 श्रेणी श्रेणी में विनेश सिंह ने पुनीत डालमिया को 30-11, आरुष श्रीवास्तव ने आर्यन गुप्ता को 30-11, अवनीश कुमार ने धीरज कुमार को 30-12, किशन श्रीवास्तव ने आशीष यादव को 30-18 से पराजित किया। इसी तरह अंडर-13 बालिका वर्ग में सौम्या सिंह ने श्रेया को 15-08 एवं 15-03, मांडवी यादव ने माही सिंह को 15-02एवं 15-04, अमृता ने शाक्षी शुक्ला को 30-22 से पराजित किया। अंडर-17 बालक वर्ग में अमन राज श्रीवास्तव ने कृष्ण कुमार को 30-29, यशु यादव ने सिद्धांत राय को 30-18, आनन्द यादव ने निहित राय को 38-04, अभिषेक गुप्ता ने हर्ष सिंह को 30-21, रजनीश सिंह ने अनुराग पाल का 30-15, कृष्ण ने अभिषेक तव को 30-08, श्रेयांश सिंह ने सौरभ सिंह को 30-15, आयुष गुप्ता ने दिव्यांश श्रीवास्तव को 38-21से पराजित किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में सौम्या सिंह ने सपना मौर्य को 15-01 एवं 15-02, विदुषी साहू ने तनु यादव को 15-08, 15-09, मांडवी यादव ने प्राची सिंह को 15-06 एवं 15-09, प्रांजल यादव ने गार्गी चतुर्वेदी को 15-08 एवं 15-09, सपना मौर्या ने अमोलिका पाण्डे को 30-15, तनु यादव ने खुशी यादव को 30-18, विदुषी साहू ने शालिनी यादव को 30-19, मांडवी यादव ने दृष्या चौबे को 30-09, प्रांजल यादव ने साक्षी को 21-15 से पराजित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हॉकी के जादूगर दादा ध्यानचन्द एवं गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। मुख्य अथिति का स्वागत लायन्स क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि जायसवाल, डॉ. सीके त्यागी, गोकुल दास, डॉ. भक्तवत्सल, ओम अग्रवाल ने बुके भेंट कर किया। ओलंपिक संघ के सचिव अजेंद्र राय, तथा शुभम अग्रवाल, नयन अग्रवाल, तथा शिवम गर्ग, इनर ह्वील क्लब की अध्यक्ष लाजो अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से प्रतिभा में निखार आता है। हर व्यक्ति के जीवन में खेल का विशेष महत्व है। खेल में छोटी छोटी जीत हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। लायंस क्लब व जिला बैडमिंटन संघ का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह की प्रतियोगिताएं निरतंर आयोजित होनी चाहिए। ताकि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। न्यूरो सर्जन डा. शिशिर जायसवाल का कहना है कि खेल मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है। इससेे सिर्फ स्वास्थ्य ही बेहतर नहीं होता बल्कि खेल सामाजिक एकता को बढ़ाने का काम करता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी पांडेय, डॉक्टर सीके त्यागी, गोकुल दास, डॉ. भक्तवत्सल, मुकुल अग्रवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण, नीरज अग्रवाल, केएम श्रीवास्तव, दीपक, मुकुंद, गोविन्द आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment