.

.
.

आजमगढ़ : मेजर ध्यानचंद जयंती पर होगी 03 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता


लायंस क्लब एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा 27 अगस्त को होगा आयोजन


प्रतिभाग करने को होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, टूर्नामेंट 4 श्रेणियों में होगा

आजमगढ़: मेजर ध्यानचंद की 116 वीं जयंती पर उनकी स्मृति में तीन दिवसीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । इस मौक पर लायंस क्लब एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम में जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया जा रहा है। टूर्नामेंट 27 अगस्त से 29 अगस्त तक होगा। प्रतिभागी विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।  लायंस क्लब आजमगढ़ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट अलग-अलग 4 श्रेणी में कराया जायेगा । जैसे अंडर-13, अंडर-17, 17 से 35 एवं 35 वर्ष से ऊपर तक के खिलाड़ी शामिल रहेंगे। इस प्रकार टूर्नामेंट में सभी उम्र के खिलाडी प्रतिभाग ले सकेंगे। टूर्नामेंट का उद्देश्य खिलाड़ियों के व्यक्तित्व को निखारना, एकजुट होकर खेल खेलना और शरीर को स्वस्थ रखना है। लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । इच्छुक खिलाड़ी (web site-www.badmintoncarnival.com)पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा सिंघल एजेंसीज हर्रा की चुंगी, वैल्यू प्लस ठंडी सड़क व आनन्द कलेक्शन वेस्ली मार्केट से फिजिकल फॉर्म लेकर भी आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इन नंबर्स पे संपर्क किया जा सकता है (9415240251,9044864524) ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment