.

.
.

आज़मगढ़: शमसेर हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में 03 आरोपी गिरफ्तार


गम्भीरपुर पुलिस ने लूटी गयी बाइक के पार्ट, एक चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया

आजमगढ़: गम्भीरपुर पुलिस ने खुर्रमपुर तिराहे पर हल्की मुठभेड़ के बाद शमसेर हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने लूटी गयी मृतक की मोबाइल, बाइक के पार्ट, एक अदद चोरी की मोटर सायकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 03 अगस्त को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खोर्रमपुर गांव के पास बदमाशों ने मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के बड़ा द्वारिका कस्बा निवासी शमसेर पुत्र हातिम की हत्या कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया था। इस ममाले में मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस ममाले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर ज्ञानू प्रिया मय हमराह मंगलवार को बिन्द्राबाजार में मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्रमपुर के पास गत दिनों हुई हत्या में शामिल बदमाश बाइक से विसहम की तरफ से आने वाले है । इस सूचना पर पुलिस विसहम मोड पर पहुंची। तभी एक बाइक विसहम की तरफ से आते दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उस पर सवार लोग मुड़कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने को पुलिस टीम से घिरा पाकर बाइक सवार एक बदमाश ने फायर कर दिया। अपना बचाब करते हुए पुलिस ने घेरेबंदी कर दो को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़ा गया हेसाम पुत्र रफीक व इब्राहिम पुत्र जाहिद रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल के निवासी बताए गए हैं। तलाशी में पुलिस ने हेसाम के पास ने एक अदद अवैध तमंचा, एक अदद जिंदा तथा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा इब्राहिम के पास से एक अदद मोबाइल बरामद किया। वहीं बदमाश जिस बाइक से घूम रहे थे वह भी चोरी की पाई गयी। फरार बदमाश अकदस पुत्र पप्पू निजामाबाद थाना क्षेत्र के दाउदपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पूछताछ में हेसाम ने बताया कि खुर्रमपुर घटना मे लूटी गयी मोटर सायकिल को उन्होंने फरिहां कस्बा में फजलू रहमान पुत्र कमर अली को बेच दिया है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की तो कबाड़ से बाइक के पार्ट बरामद हुए। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment