सिधारी थाना के खोजापुर गांव की घटना, दहेज हत्या का मामला दर्ज
आजमगढ़: सिधारी थाना अंतर्गत खोजापुर गांव में रविवार को 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। इस मामले में मृतका के पिता ने दामाद सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिधारी थाना क्षेत्र के फुलवारी गयासपुर ग्राम निवासी रामबदन की 25 वर्षीय पुत्री सुनंदा देवी की शादी खोजापुर ग्राम निवासी रामपाल के पुत्र हरिकेश के साथ हुई थी। ससुराल में रह रही सुनंदा की रविवार को संदिग्ध मौत हो गई। बेटी के मौत की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पिता श्यामबदन ने दहेज के लिए बेटी को मार डालने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी। इस मामले में मृतका के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment