रौनापार क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में है तनातनी
पुलिस ने पूर्व प्रधान के पुत्र को लिया हिरासत में, 04 नामजद
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब चकरोड पर मिट्टी पाटने के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में इसे लेकर पहले जमकर कहासुनी हुई और उसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि फायरिग शुरू हो गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। गांव के प्रधान हरिश्चंद्र यादव और पूर्व प्रधान श्यामनारायण यादव के पुत्र राजेश यादव के बीच चुनाव के बाद से ही तनातनी चल रही है। प्रधान हरिश्चंद यादव मंगलवार को गांव के दक्षिण पुरवा में चकरोड पर मिट्टी पटवा रहे थे। आरोप है कि उसी समय राजेश यादव एवं उनके कई समर्थक मौके पर आ गए और चकरोड का काम रोकवाने लगे। इस पर प्रधान से तकरार होने लगी। विवाद बढ़ता देख दोनों पक्षों के कई लोग और मौके पर जुट गए। कहासुनी और गाली-गलौच के बीच एक पक्ष से फायरिंग शुरू हो गई जिससे भगदड़ मच गई। गांव के किसी ने व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौनापार मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रधान हरिश्चंद्र यादव की तहरीर के आधार पर राहुल, राजेश, दिनेश पुत्रगण श्याम नारायण यादव व राम अशीष निवासी ग्राम देवारा इस्माइलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राहुल को हिरासत में लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment