.

.
.

आजमगढ़: किशोरी का अपहरण कर किया दुष्‍कर्म, पुलिस ने गुजरात से किया बरामद


आरोपित भी जीयनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

आजमगढ़,: जिले में नाबालिग लड़की का अपहरण कर के बाद दुष्‍कर्म करने के बाद उसे लेकर गुजरात भागने के मामले आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी गुजरात से बरामद कर लिया है। वहीं किशोरी संग दुष्कर्म का आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस के अनुसार बीते 25 मई को नाबालिग लड़की को भगा कर दुष्‍कर्म करने का युवक पर आरोप था। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 25 मई 2021 को अवनीश मौर्य पुत्र श्रीधर मौर्य निवासी जीयनपुर एक नाबालिग लड़की को बहला फुलाकर भगा ले गया था। जिस पर लड़की की माता ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तभी से पुलिस द्वारा आरोपी के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि, परिजनों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। इसी बीच जीयनपुर पुलिस के एसआइ मुकदमे की विवेचना कर रहे अखिलेश पांडेय को लड़की के गुजरात के एक शहर में रहने की सूचना मिली। जानकारी होने के बाद वह दो दिन पूर्व लड़की को बरामद कर परिजनों के साथ वापस घर ले आए और मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे अंजान शहीद बाजार से भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित अवनीश मौर्य पर जीयनपुर कोतवाली में दुष्‍कर्म सह‍ित पाक्‍सो और अन्‍य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाल जीयनपुर हेमेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की की मां ने पूर्व में तहरीर दी थी। बताया था कि मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गए और दुष्‍कर्म किया गया है। इस पर विवेचाना के बाद किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment